Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चोरी और छीना झपटी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज शहर में ऐसी खबरें सामने आ रही है। जिसके चलते आमजन भय में है। मिनटों में बाइक पार हो रही है तो दूसरी और घरों में सेंधमारी कर माल पार किया जा रहा है। अब महिला के गले से सोने की चैन तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है।
इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में पटेलनगर पवनपुरी निवासी कमला देवी ने रिपोर्ट दी है। परिवादिया ने बताया कि 9 जुलाई की सुबह करीब 11-11:30 पर अपनी बेटी के सााि बाजार जा रही थी। रास्ते में डीआरएम ऑफिस के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो लड़के आए और उसके गले से सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।