Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला पर सरिया,कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में असलम खान ने मेहताब,सलीम,नु,जिनु,शहाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भुट्टों का बास में 10 अक्टूबर की रात को 8 बजे के आसपास की है।


परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी बहन के साथ सरिये व कुल्हाड़ी से मारपीट की। जिससे उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






