Bikaner News
-न्यायालय के आदेश से दर्ज हुआ मामला
-लूणकरणसर थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पहले पति को बिना तलाक दिए ही पीहरवालों की सहमति से विवाहिता द्वारा दूसरी शादी करने की खबर सामने आयी है। मामला लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 4 डीएलडी रोझ़ा में 11 अक्टूबर 2017 से 11 अक्टूबर 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में रोझ़ा निवासी मिठुराम पुत्र कालुराम ने मूर्तिदेवी,बलवीर कौर,साधुरा,राजूराम, पप्पुराम,करनेल, कालुराम,चन्दुराम, गुड़ीदेवी,कालुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी मिठुराम ने बताया कि उसके पुत्र देसराज की शादी करीब 8 वर्ष पहले मुर्तिदेवी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही मुर्तिदेवी की मौसी बलवीर कौर और अन्य रिश्तेदारों ने उसे भड़काना शुरू कर दिया कि उसने गलत जगह विवाह किया है।
मिठुराम के अनुसार, करीब एक साल पहले बलवीर कौर के देवर की मृत्यु के समय, कई रिश्तेदार घर पर एकत्र हुए, जिन्होंने मिलकर मुर्तिदेवी का रिश्ता चन्दूराम के साथ तय कर दिया।
मिठूराम का आरोप है कि इसी दौरान, मुर्तिदेवी ने अपने ससुराल से 50 हजार रुपये नकद और सोने का मंगलसूत्र व फुलड़े चोरी कर अपने बैग में रखे और चली गयी। जब मिठुराम ने कुछ दिन बाद संपर्क किया तो मुर्तिदेवी की मां ने कहा कि आपका सामान हमारे पास है, दो महीने बाद मुर्तिदेवी को भेज देंगे। बाद में मिठुराम को जानकारी मिली कि मुर्तिदेवी की दूसरी शादी चन्दूराम के साथ कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम जांच में जुटी है कि आखिर मामले की सचाई क्या है।






