Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के आधा दर्जन थानें में पुलिस अधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया है। इसको लेकर जानकारी सामने आई है कि पुलिस अधीक्षक ने बीकानेर के छह थाने जिनमें 5 थाने ग्रामीण अंचल के और 1 थाना बीकानेर शहर का है। जानकारी के अनुसार जसरासर में रामकेश,कोलायत में समरवीर,नयाशहर में कविता पूनिया,देशनोक में कानाराम,महाजन में अनोप ङ्क्षसह,छतरगढ़ में अनिल झाझडिय़ा को कार्यभार सौंपा गया है। जिनमें रामकेश और अनोप सिंह उप पुलिस निरीक्षक है। जबकि अन्य चार पुलिस निरीक्षक है हालांकि ये स्थाई पदस्थापन नहीं है और आने वाले दिनों में इसमें बदलाव हो सकता है।