Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक को बचाने के चक्कर में जीप के ट्रेक्टर से भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर अरजनसर में राजमार्ग पर बिजली बोर्ड कार्यालय के आगे बाइक को बचाने के चक्कर में जीप ट्रेक्टर से भिड़ गयी।
हादसे में बाइक सवार युवक,जीप चालक और ट्रेक्टर चालक घायल हुए है। जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से महाजन अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो को सूरतगढ़ रैफर किया गया है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया है।