Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने और परेशान करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महिला के भाई छगनलाल ने गंगाशहर थाने में अपने जीजा मालचंद पाणेचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके जीजा मालचंद उसकी बहन के साथ आए दिन मारपीट करते है।


रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11 बजे मालचंद ने नशे की हालत में बसंती के साथ झगड़ा किया और सिर पर वार कर घायल कर दिया। छगनलाल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि मालचंद अक्सर शराब के नशे में घर आता है, पैसों की मांग करता है और रात में दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता है। इस कारण परिवार में आए दिन विवाद होता रहता है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोनिका को दी है।



