Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खाता खुलवाकर फर्जी तरीके तरीके से लेनदेन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में विनोबा बस्ती निवासी पंकज तेजी ने विशाल चंदेलिया निवासी झुझुनूं व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना फेड्रल बैंक मेडिकल सर्किल रोड़ पर 7 जनवरी 2024 की बतायी गयी है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके नाम से एक खाता खुलवाया और फिर बाद में उसके खाते से फर्जी लेनदेन किए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






