Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेशाब कर रहे व्यक्ति पर लाठी से वार कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में वाल्मीकि बस्ती नई लाइन के रहने वाले महेन्द्र कुमार ने भगवान दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना पाबू चौक नई लाइन पर 4 नवंबर की रात को 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि रात को 8 बजे के आसपास वह अपने घर के पास पेशाब कर रहा था। इस दौरान आरोपी वहां पर आया और लाठी से वार किया। जिससे हाथ फैक्चर हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



