Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को पुलिस ने जुआरियों पर दबिश देकर हजारों रूपए के साथ छह को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने बीती रात को मंगलम सिटी के फ्लैट नंबर 742 में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार कर 43 हजार रुपए नगद और ताश की पत्तियां बरामद कीं। साथ ही एक आरोपी के कब्जे से 71 ग्राम अफ़ीम भी मिली।


थाना अधिकारी मोनिका के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर देर रात दबिश दी। मौके पर छह जुआरी रुपये का दांव लगाते हुए ताश खेलते मिले। तलाशी के दौरान ओमप्रकाश लखारा के कब्जे से 71 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई।थाना अधिकारी ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजऱ थाना क्षेत्र में विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो जुआ, सट्टा और नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखेगी। बीएनएस के नवीनतम प्रावधानों के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।






