HTML tutorial



]

बीकानेर सहित प्रदेश के 30 अस्पतालों में अधीक्षक के लिए मांगे गए आवेदन















राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के 30 अस्पतालों के अधीक्षक के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसमें बीकानेर के भी कई सरकारी अस्पताल शामिल है। विभाग ने इसके लिए आज से आवेदन मांगे है, जिसके बाद आवेदन करने वालों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। आवेदन 6 नंवबर तक मांगे हैं। विभाग ने जयपुर के 7, जोधपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से अटैच 7 हॉस्पिटल, कोटा मेडिकल कॉलेज से अटैच 5 हॉस्पिटल, उदयपुर मेडिकल कॉलेज से अटैच 4 हॉस्पिटल, बीकानेर मेडिकल कॉलेज से अटैच 4 हॉस्पिटल और अजमेर मेडिकल कॉलेज से अटैच 2 हॉस्पिटल में अधीक्षक लगाने के लिए भी आवेदन मांगे है।
इससे पहले जयपुर के हॉस्पिटलों में अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू मई-जून में इसी साल करवाए गए थे। लेकिन उनका रिजल्ट जारी किए बिना ही सरकार ने इन सभी इंटरव्यू को रद्द करते हुए नए सिरे से आवेदन मांगे। हालांकि इन आवेदनों को क्यों खारिज किया गया, इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!