राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक का अपहरण कर मारपीट करने और अमानवीय यातना देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में पीडि़त के भाई ने मामला दर्ज करवया है। घटना 14 सितम्बर की सुबह की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई मलकीसर स्टेशन के पास घूम रहा था। इसी दौरान आरोपित महेन्द्र शर्मा, मोहरसिंह, पृथ्वीसिंह, आसुसिंह, संदीप सिंह एवं अन्य लोग गाडिय़ों में सवार होकर आए। आरोपित ने प्रार्थी के भाई को जबरन गाड़ी में डालकर ग्राम पंचायत पीपेरा के भवन में ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट की। भाई के अपहरण की सूचना मिलने पर परिवादी अपने चाचा के साथ वहां पहुंचा। तब उन्होंने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने देशी पिस्तौल दिखाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से युवक बेहोश हो गया, तब आरोपी उसे मरा समझकर भाग गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








