राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिनदहाड़े चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहंा पर केजी कॉम्पलेक्स के पास दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें एक व्यक्ति कट्टा ले जाते हुए दिखाई दिया।


जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच अधिकारी हेतराम की अगुवाई में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए चौखुंटी क्षेत्र में पहुंची। जहां पर आरोपी बुधराम के बारे मेंं पता किया तो जानकारी मिली की आरोपी तो अपने ससुराल नागोर चला गया है। पुलिस ने आरोपी को नागौर से दस्तयाब किया ओर पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी हेतराम ने बताया कि चोरी के इस मामले में आरेापी से चोरी किया गया काफी माल बरामद किया गया है।






