Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग में टोल प्लाजा पर व्यक्ति पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सादुलपुर से जुड़ी है। जहां पर सिद्धमुख थाना क्षेत्र के चैनपुरा टोल प्लाजा पर व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी। इस सम्बंध में रतनपुरा निवासी सुभाष ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि 1 जुलाई को रात 11 बजे उसका छोटा भाई बने सिंह पिकअप लेकर सिद्धमुख के लिए जा रहा था।
चैनपुरा छोटा टोल नाके पर दो बोलेरो और एक पिकअप में मनजीत उर्फ बिट्टू, कीकर सिंह, राकेश कुमार,सचिन उर्फ कालू, जयवीर बुंगी, दीपक भामासी समेत अन्य लोग आए। उन्होंने मेरे भाई की पिकअप को घेर लिया। इस दौरान पीछे से एक बोलेरो ने बने सिंह की पिकअप को टक्कर मारी। दूसरी बोलेरो ने ड्राइवर साइड में टक्कर मारी। तीनों गाडिय़ों में सवार लोगों ने उतरकर मेरे भाई को घेर लिया। लाठी-डंडों, तलवार और सरियों से हमला कर दिया।
मेरा भाई जान बचाकर टोल ऑफिस की तरफ भागा तो सभी ने उसको गिराकर फिर मारपीट की। गंभीर चोट लगने के कारण मेरा भाई बेहोश होकर गिर गया। आरोपी उसकी सोने की चेन, घड़ी, पिकअप में रखे डेढ़ लाख रुपए और पिकअप की चाबी निकाल ले गए।घटना के बाद मैं मौके पर पहुंचा और भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे चूरू रेफर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।