राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर के आगे गाड़ी में आग लगाने और गाड़ी में रखे एक लाख से अधिक रूपए निकाल ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। घटना की सूचना पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची।
इस सम्बंध में उदासर सेठिया मोहल्ला निवासी जितेन्द्र कुमार बोथरा ने रिपोर्ट में बताया कि उदासर निवासी हरिसिंह व दो अन्य ने 19 अगस्त की रात को गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। गाड़ी में रखे एक लाख 10 हजार रुपए ले गए और गाड़ी को आग लगा दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बेटी को जलाकर मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।