Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुजुर्ग महिला के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी हैै। जहां पर 6 नवंबर को कालूबास से मालकसर जाने का बोलकर निकली 60 वर्षीय भगवती देवी लापता हो गयी। परिजनों ने आसपास पता किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि महिला को भूलने की बीमारी है सभवत: इसी के चलते वह रास्ता भूल गई हो गयी होगी। परिजनों ने गुहार लगाई है कि जिस किसी को भी इस सम्बंध में जानकारी मिले तो 9509834525,9950268872 नंबर पर सूचना दें।





