
Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में नकली डीजल की फैक्ट्री की सूचना पर बीती रात को करीब डेढ़ बजे के आसपास मंत्री ने छापेमारी की। मंत्री किरोड़ीलाल ने नापासर में फैक्ट्री में छापा मारा और नकली फैक्ट्री पकड़ी है। बाबा किरोड़ी ने लाईव फर्जीवाड़ा पकड़ा है। भारतमला से जोधपुर से बीकानेर आ रहे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने चलती फिरती पिक अप को ट्रकों में डीजल भरते देखा और पूछताछ की तो बताया गया कि यह डीजल है और 75 रुपए लीटर बेचते हैं।



मंत्री ने पता लगा कर भरतमाला से ही अपनी गाड़ी नापासर की तरफ मोड दी जयंती बायो डीजल की फैक्ट्री पहुंच गए। जहां पर बाबा को फैक्ट्री में ड्रमों में कथित बायो डीजल मिला और दो टैँकर भी भरे हुए मिले।
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मौके से बताया कि 45 रुपए लीटर का लिक्विड चाहे हाइड्रोकार्बन है,चाहे पेट्रो केमिकल है,चाहे हाइटेंशन कार्बन हो चाहे और कुछ है लेकिन इसको सरेआम डीजल बता कर 75 रुपए लीटर ट्रकों और वाहनों को बेचा जानता है यह प्रशासन की विफलता है और डीएसओ की लापरवाही या मिलीभगत है।

फैक्ट्री पर छापा मार कर मीणा ने रात के करीब पौने दो बजे बीकानेर के संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को फोन किया और टीम भेज कर सेंपल लेने और कार्यवाही करने के लिए कहा । जिला कलक्टर ने तुरंत टीम भेजने की बात कही। मौके पर करीब दस बारह लाख रुपए नकद की बारे में पूछा तो फैक्ट्री वाले ने कहा कि हनुमानगढ़ में आज ही प्लॉट बेच कर आए हैं यह उसका पैसा है। मंत्री ने वहां उपस्थित नापासर पुलिस के थानेदार को नगद रकम जब्त करने के निर्देश दिए।



