Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में सड़क हादसा हो जाने और तीन लोगों की मौत हो जाने कीख्खबर सामने आयी है। घटना विजयवर्गीय ढ़ाणी के पास की है । जहां पर दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार डंफर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस टीम बाइक को थाने ले गयी है। वहीं डंफर चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद सड़क के दोनो और जाम की स्थिति बन गयी। फिलहाल मृतकों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।








