राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हॉस्पिटल से लौट रहे भाई-बहन की गाड़ी को टक्कर मारने और शिकायत करने पर मारपीट करने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र की है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती कहती हुई दिखाई दे रही है कि वह अपने भाई के साथ हॉस्पिटल से लौटे रहे थे। इसी दौरान जस्सुसर गेट पर बाइक को टक्कर मार दी।
जब शिकायत की तो उसके भाई के साथ मारपीट की। जैसे-तैसे वहां से निकले और हरोलाई हनुमान जी मंदिर के पास पहुंचे तो फिर से बाइक सवार युवकों ने उसके व उसके भाई के साथ मारपीट की। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।