UAE vs Ind राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एशिया के पहले मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने कमाल कर दिया। यूएई की टीम को भारतीय खिलाडिय़ों को 57 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। यह टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। साथ ही यह यूएई का इस फॉर्मेट में लोएस्ट स्कोर है। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। यूएई ने आखिरी 8 विकेट 28 रन बनाने में गंवा दिए।


ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। शेष बल्लेबाज 3 रन सेे ऊपर नहीं बना पाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। भारत ने अपना पहला मैच 4.3 ओवर में जीत लिया। भारत की और से अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल 20 और सूर्यकुमार 20 रनों पर नाबाद रहें।






