Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डॉक्टरों से 25 लाख की रंगदारी और हरी महीने 1 लाख की बंधी देने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर रंगदारी मांगने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
एफआईआर में कहा गया है कि 24 जुलाई को रात करीब पौने दो बजे कुछ लोगों ने आकर मेरे से 25 लाख रुपए देने व हर माह एक लाख की बंदी देने की मांग की है। 25 लाख रुपए और बंदी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद चैंबर में आकर दोबारा देख लेने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।