राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कुंड में गिरने से माँ-बेटे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटन चुरू के भालेरी थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर
गांव मेहरी में कुंड में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनपालसर निवासी सांवताराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी प्रियंका की शादी चार साल पहले मेहरी निवासी महेन्द्र के साथ हुई थी। उसी दौरान उसके पुत्र ओमप्रकाश की शादी मंजू के साथ हुई थी।
प्रियंका के एक बेटी यासिका व 18 माह का बेटा निस्सू है। बुधवार को सुबह सूचना मिली की प्रियंका व निस्सू खेत में स्थित ढाणी में बने कुंड में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर परिजनों के सहयोग से शवों को कुंड से निकाल कर कस्बे राजकीय जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।