You are currently viewing खड़े डंपर से टकराई कार,तीन की मौत,सात घायल-Accident News

खड़े डंपर से टकराई कार,तीन की मौत,सात घायल-Accident News

Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खड़े डंपर के पीछे से कार के टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सुजानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास शुक्रवार रात को हुआ। हादसे में तीन की मौत हो गयी। वहीं सात लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार कार सवार खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

 

बाड़मेर के बालोतरा के पाटोदी का रहने वाला परिवार अपनी गाड़ी से खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट था। इसी दौरान रात के अंधेरे में बीच सड़क पर खड़े डंपर में कार पीछे से टकरा गई। हादसे में महावीर,सुरेश कुमार और ऊषा की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में हिमांशी, लक्षित, अनुष्का, धापू, दिवांशु, रिंकू, रवीना घायल हो गए। जिनको पहले सुजानगढ़ के अस्पताल लाया गया, जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद नागौर रेफर किया गया। बाद में दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।