Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मुहर्रम का जुलूस देखकर वापस लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू से जुड़ी है। जहां पर सफेद घंटाघर के पास नाबालिग के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद मौके पर तनाव हो गया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर आरएसी, कोतवाली, सदर और महिला थाना की पुलिस तैनात है।
जानकारी के अनुसार गौरी कॉलोनी वार्ड 4 निवासी शाहरुख अपने दोस्तों के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने गया था। लौटते समय शाम साढ़े 4 बजे जब शाहरुख सफेद घंटाघर के पास पहुंचा तो कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद शाहरुख अचेत हो गया। आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। वहां मौजूद युवक उसे डीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।