You are currently viewing अचानक मोबाइल से उड़ा नेटवर्क तो मचा हड़कंप-Jio Down

अचानक मोबाइल से उड़ा नेटवर्क तो मचा हड़कंप-Jio Down

Jio Down राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर में देर शाम को मौसम ने करवट ली और आंधी शुरू हुई। जिसके कुछ ही मिनटों के बाद हल्की बूँदाबाँदी ने मौसम तो सुहाना कर दिया लेकिन जियो नेटवर्क के यूजर में हड़कंप मच गया। सुहाने मौसम के बीच हर कोई अचानक से टेंशन में आ गया कि अचानक हमारे फ़ोन में क्या हो गया।

 

यूजर के मोबाइल से टावर गायब हो गया और यूजर आसपास के लोगों से पता करने में जुट गया कि आखिर मेरे ही फोन में टावर गायब हुआ है या फिर कोई दिक्कत है। हर कोई आसपास के लोगों से संपर्क करने में जुट गया। कई यूजर तो लगातार अपने फोन को एयरप्लेन मोड़ और स्विच ऑफ करके वापस ऑन करते हुए नजर आए। इस दौरान जब पता चला कि अधिकंाश लोगों के फोन से टॉवर गायब है तो पता चला कि किसी तरह की समस्या के चलते टॉवर गायब हुआ है। करीब एक घंटे तक यूजर के मोबाइल से टावर गायब हो गया।

 

हालांकि फिलहान जियो की तरफ से इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहंी दी गयी है। इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जियो डाउन को लेकर हैशटेग ट्रैंड करने लगे। लोग जियो को लेकर अलग-अलग कटाक्ष करने लगे। करीब एक घंटे की समस्या के बाद अब जियो के मोबाइल की सेवा फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गयी है।