You are currently viewing घर में आग लगाकर जलाया सामान,दी मारने की धमकी

घर में आग लगाकर जलाया सामान,दी मारने की धमकी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में आग लगाने और सामान जलाकर धमकी ेदेेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में राजुराम जाट ने मदनलाल,ओमप्रकाश,राकेश,मुन्नीराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना समंदसर में 26 मई से 29 मई के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर में आग लगाकर सामान जला दिया। इस आग में उसके घर की बाड़ भी जल गयी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।