corona bikaner राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोरोना के नए वेरिएंट के देशभर में मामले मिल रहे है। जिसके बाद अब कोरोना की बीकानेर में भी एंट्री हो गयी है। सीएमएचओ पुखराज साध ने बताया कि बीकानेर में तीन पॉजीटिव मिले है। जिसमें एक बारह साल की बच्ची भी शामिल है। पीबीएम अस्पताल में सेम्पल लेने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में कोविड जांच हुई, जिसमें तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में मेडिकल कॉलेज से पीबीएम अस्पताल और सीएचएचओ को रिपोर्ट दी गई है। सीएमएचओ ने बताया कि जो पॉजीटिव मिले है। उनमें एक 74 साल का बुजुर्ग और 50 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है। एक गंगाशहर स्थित मंगल ग्रीन का निवासी है, जबकि दूसरा जयपुर रोड वेस्ट ब्लॉक का है। एक अन्य रोगी पवनपुरी क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों ने पीबीएम अस्पताल में जांच कराई तो कोविड सेम्पल लिए गए थे। जिसकी जांच करने के बाद पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। बीकानेर में कई महीनों बाद कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव मोड पर आ गया है। तीनों कोविड पॉजिटिव के घर व आसपास के क्षेत्रों से भी सेंपल लिए जा सकते हैं।
Leave a Comment