You are currently viewing पूर्व विधायक ने पीएम मोदी को लिखा खुला पत्र

पूर्व विधायक ने पीएम मोदी को लिखा खुला पत्र

सीएम और रेल मंत्री पर लगाए बीकानेर के साथ विश्वासघात के आरोप
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कल 22 मई को पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान के दौरे पर आ रहे है। बीकानेर में पीएम मोदी देवी माँ करणी जी के दर्शन करेंगे साथ ही हजारों करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के बीकानेर आगमन से पहले पूर्व विधायक के पत्र ने प्रशासन में खलबली मचा दी है।

 

पूर्व विधायक ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री और सीएम पर बीकानेर के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। कोलायत के पूर्व विधायक और वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के.दास गुप्ता ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि बीकानेर में कोटगेट,सांखला रेलवे फाटक शहर के बीचोंबीच है। जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में आमजन परेशान होता है।

 

इसको लेकर गुप्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री भैरूङ्क्षसह जी शेखावत के कार्याकाल में बाईपास के लिए फैसला किया गया। जिसमें बाद तमाम रिपोर्ट बनायी गयी। 2003-2004 में को पैकेज में शामिल कर लिया गया था जिसके बाद जमीनी स्तर पर कार्य चालू होने से पहले ही नौकरशाही ने इसे उलझा दिया जो कि आज भी ज्यों का त्यों ही पड़ा है।

पत्र के माध्यम से बताया गया है कि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उस समय की कंाग्रेस सरकार ने इन फाटकों के लिए अंडरब्रिज की स्वीकृति दी। जिसके बाद भाजपा की सरकार बनी और वर्तमान सीएम ने भी कांग्रेस सरकार की येाजना को ही कायम रखा।

गुप्ता ने मांग कि है कि अंडरब्रिज के निर्माण से यातायात पहले ही तरह की अवरूद्ध होगा साथ ही बारिश के समय में पानी भर जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित हो सकती है। ऐसे में पीएम से मांग कि गई है कि अपने स्तर पर इस समस्या को निदान के लिए पूर्व में जारी फैसले को लागू करवाएं ताकि बीकानेर की जनता को आराम मिल सके।