राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। युवक का नोचा हुआ शव मिलने की खबर सामने आई है। घटना हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र की है। जहाँ पर गांव 13 एचएमएच में एक खेत से अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव को आवारा कुत्तों ने कई स्थानों से नोच डाला था, जिससे उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। मृतक के पास मिले दो बैगों और कपड़ों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक स्थानीय नहीं, बल्कि बाहर से आया हुआ हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खेत में काम करने गए एक मजदूर ने कुत्तों के झुंड को देखा, जिससे उसे संदेह हुआ। जब वह पास पहुंचा तो देखा कि कुत्ते किसी शव को नोच रहे थे और मृतक के कपड़े फटे हुए थे। यह दृश्य देख मजदूर घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही टाउन थाना टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही शव के साथ मिले कपड़ों और सामान की जांच कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि मृतक किस क्षेत्र का निवासी हो सकता है।
Leave a Comment