HTML tutorial

भारत सरकार द्वारा होम्योपैथी में प्रवेश हेतु Minimum परसेनटाइल कम की गई




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। NEET UG 2024 मे भारत सरकार द्वारा होम्योपैथी में प्रवेश हेतु Minimum परसेनटाइल कम की गई। इस संदर्भ में एम एन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया की राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, भारत सरकार द्वारा होमयोपैथी स्नातक एंव स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु NEET Score 15 परसेनटाइल कम किया गया है जिससे इसमे जनरल छात्रो के लिए कट ऑफ 50 परसेनटाइल से 35 परसेनटाइल एंव SC/ST/OBC के 40 परसेनटाइल से 25 परसेनटाइल कर दिया गया है। अतः इस मैरिट में आने वाले छात्रो को सत्र 2024-25 में सरकार की काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिया जा सकेगा जो की छात्र छात्राओं के हित मैं है।

error: Content is protected !!