Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाल थाना इलाके में दो दिन पहले कार की टक्कर से घायल महिला की सोमवार को मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के देवर बच्छासर निवासी सांकरसिंह राजपूत ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसकी भाभी विनोद कंवर पत्नी करणी सिंह 25 जुलाई को खेत से घर आ रही थी। रोही कावनी में तेज रफ्तार से आई कार चालक शिवगिरी ने भाभी विनोद कंवर को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान रविवार रात को उसकी मोत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।