vande bharat train राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरि झंडी दिखाकर बीकानेर सहित तीन वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा आ रहे है। जहां पर प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसी कड़ी में वचुर्अली रूप से बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही जोधपुर से दिल्ली और उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए भी वंदे भारत का शुभारंभ होगा।
इस सूचना के साथ ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द्र मोहन जोशी,देहात भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष जसराज सिंवर,सांगीलाल गहलोत सहित अनेक नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।