Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई महाजन पुलिस थाने की टीम ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की है। पुलिस टीम ने आईजी और एसपी के निर्देशन में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने रात्रि चैकिंग के दौरान स्विफ्ट आरजे-13 को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्विफ् ट में करीब 60 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा के साथ रमेश बोहरा और राणी उर्फ अमृतपाल कौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला को पुलिस को चकमा देने के लिए साथ रखता है ताकि गाड़ी में परिवार को देखकर पुलिस को शक ना करें।