राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इंस्टाग्राम के जरिये फर्जी नाम से दोस्ती कर फसाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बध्ंा में चुरू के रतनगढ़ थाने में 23 वर्षीय युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से दोस्ती कर उसे फंसाया। आरोपी ने नवंबर में रात के समय युवती के घर जाकर उसकी फोटो और वीडियो बनाई। अप्रैल 2023 में आरोपी ने अपनी कथित धर्म बहन के जरिए युवती को एक होटल में बुलवाया। 14 अगस्त को आरोपी ने युवती को भानीधोरा स्थित एक घर में बुलाया। वहां उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा और अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। इसके बाद आरोपी विदेश चला गया। एक साल बाद फरवरी में वापस आया। इस दौरान युवती की सगाई हो चुकी थी। अब आरोपी और उसके परिवार वाले युवती पर सगाई तोडऩे और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। वे अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इंस्टाग्राम से फर्जी नाम से दोस्ती कर फंसाया,सगाई तोडऩे और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप
