हजारों किलो माल किया गया जब्त,जाने क्या बोले बाबा किरोड़ी

बाबा किरोड़ी मीणा की बीकानेर में छापेमारी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपनी कार्यशैली और बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री बाबा किरोड़ी इन दिनों एक्शन में लगातार बाबा खाद की फैक्ट्रियों पर दबिश दे रहे है। बीते दिनों भी बाबा ने कई फैक्ट्रियों में दबिश देकर नकली खाद का भंडाभोड़ किया था। जिसके बाद आज बाबा अचानक इनपुट के आधार पर बीकानेर पहुंचे।

 

बाबा किरोड़ी ने आज बीछवाल में स्थित एक फैक्ट्री में विभाग के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। जहां पर बीज,खाद की फैक्ट्री का निरीक्षण किया। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा किरोड़ी ने बताया कि मौके से करीब 80 हजार किलो यानि 468 क्ंिवटल के करीब माल जब्त किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों में है। बाबा ने बताया कि ये माल किसानों को महंगे दामों में बेचने के लिए लाया गया था। इससे किसानों की फसलों के साथ जमीन भी चौपट हो जाती लेकिन इनपुट के आधार पर हमने आज विभाग के साथ कार्रवाइ की है।

 

इस बड़ी कार्रवाई के बाद अन्य फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि कृषि मंत्री खुद अचानक पहुंच गए और छापेमारी करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है। मंत्री की इस कार्यवाही से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यहां विभाग के अधिकारी क्या नींद में सो रहे थे? किसानों को घटिया अथवा नकली खाद बेची जा रही थी, जिसकी अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। इसको लेकर भी अब जांच हो सकती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!