Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चोरों के निशाने पर घरों के बाद मंदिर भी आ गए है। लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की वारदातों की खबरों से आमजन भय में है। ऐसा ही मामला बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में पंच मंदिर पुजारी रवि कुमार छंगाणी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना गंगानगर मैन रोड़ पंच मंदिर इन्द्रा कॉलोनी की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि 11 जुलाई की सुबह करीब साढ़े तीन बजे के आसपास अनजान व्यक्ति मंदिर में घुसा और ताले तोड़कर मंदिर के अंदर प्रतिमाओं पर चांदी के सात छतर,चांदी के कड़े,चांदी के शर्प,चांदी के यंत्र,चांदी की बांसुरी और करीब 25-30 हजार रूपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।