बॉलीवुड़ के इन एक्टरों ने किया देश की सेना को सलाम,लिखा-जय हिंद की सेना-opertion sindur

opertion sindur
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को भारत की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद हर कोई जोश,उत्साह से लबरेज है। इसी धुन के साथ अब बॉलीवुड़ के कई एक्टरों ने दिल खोलकर भारतीय सेना को सलाम किया है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स रिएक्शन देते हुए फैंस में उत्साह बढ़ा रहे हैं। कंगना रनोट, अनुपम खेर से लेकर रितेश देशमुख और चिरंजीवी जैसे कई सेलेब्स ने इस पर अपने विचार पेश किए हैं।

कंगना रनोट ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों को निष्प्रभावी कर दिया गया। नया भारत

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने लिखा है, लड़ाकुओं की लड़ाई शुरू। जब तक मिशन पूरा नहीं होता, इसे नहीं रोका जाएगा। पूरा भारत आपके साथ है, नरेंद्र मोदी।
एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने इस ऑपरेशन पर खूबसूरत लेख लिखा। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, वीरता जहां पर नहीं, पुण्य का क्षय है। वीरता जहां पर नहीं, स्वार्थ की जय है। इसके आगे उन्होंने लिखा है, दशकों तक सहनशीलता, सहनशीलता! अत्यधिक सहन के बाद मौन बैठी संपूर्ण भारतवर्ष को “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से फिर से वीरता की भावना से भर देने वाले तीनों सेनाओं के वीर नेतृत्व को, और उनके साथ अडिग होकर खड़े रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद।

अनुपम खेर ने ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर कर लिखा, भारत माता की जय। वहीं रितेश देशमुख ने लिखा है, जय हिंद की सेना। भारत माता की जय। मधुर भंडारकर ने पोस्ट शेयर कर कहा, हमारी दुआएं सेना के साथ हैं। एक देश, हम साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!