Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पाकिस्तान की और से आए बंवडऱ के बाद दूसरे दिन भी गर्मी का प्रकोप से कुछ राहत मिली। रविवार के बाद सोमवार को भी बीकानेर सहित प्रदेशभर में नौतपा का अहसास कम हुआ। वहीं बीते दिनों गर्मी के चलते बीकानेर में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। जो कि काम के सिलसिले में आया था। इस बीच मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार को 16 जिलों में आंधी-बारिश का संभावना जताई। वहीं, हीटवेव का अलर्ट केवल 4 जिलों में है। सोमवार को सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज जैसलमेर,जोधपुर,बाड़मेर,भरतपुर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गंगानगर,बीकानेर,जैसमलेर,अलवर,दौसा,भरतपुर,करौली,धौलपुर,कोटा,बारां,झालावाड़,चितौडग़ढ़,उदयपुर,प्रतापगढ़,डुंगरपुर,बांसवाड़ा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
