India America News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टं्रप इन दिनों अपने निर्णयों और बयानों से पलटने को लेकर चर्चा में है। लगातार ट्रंप अपने ही बयानों से पलट रहे है। भारत-पाक सीजफायर के क्रेडिट को लेकर ट्रंप ने करीब दो दर्जन बार सीजफायर मैने करवाया है सीजफायर मैने करवाया है का बयान दिया। जिसके बाद ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भी कई बार तारीखों को आगे पीछे करते रहें। जिसके बाद अमेरिका में ही उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए।


एक बार फिर ट्रंप ने अपने बयान को लेकर यूटर्न ले लिया है। शुक्रवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए लिखा था कि हमें लगता है कि हमने भारत जैसे दोस्त को रूस,चीन के हाथों खो दिया है। ट्रंप के बयान के बाद लगातार दुनियाभर से प्रतिक्रिया शुरू हो गयी थी लेकिन शाम होते-होते ट्रंप खुद अपने ही बयान से पलट गए। उन्होंने शाम 6-7 बजे के बीच व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल पर कहा- मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। भारत के साथ संबंधों को रीसेट करने के लिए हमेशा तैयार हूं।
शनिवार को ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनके विचारों की तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा- भारत-अमेरिका के बीच एक पॉजिटिव और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है।
ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि वे भारत के रूसी तेल खरीदने के कारण निराश हैं। उन्होंने कहा- हमने भारत पर इसके लिए 50 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया है।



