राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई व्यास कॉलेानी पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने जेएनवीसी क्षेत्र में कैंपर से टक्कर मारने और मारपीट करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दस हजार के इनामी देवानंद उर्फ बाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी जब्त की है। पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज है।