Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो पक्षों में रंजिश के चलते विवाद हो जाने और देखते ही देखते विवाद सड़क पर आ जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर में बुधवार की है। जहां पर दो परिवारों में रंजिश के चलते विवाद हो गया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और नशे के कारण विवाद की बात लिखी गयी। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम हरकत में आयी।
दरअसल वार्ड नंबर 10 के रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच यह तनातनी पहले भी चर्चा में रही थी, लेकिन इस बार मामला हाथापाई और लठबाज़ी तक पहुंच गई।
वायरल वीडियो पर जब पुलिस की नजर पकड़ी, तो लूणकरणसर थाना प्रभारी गणेश कुमार तुरंत हरकत में आए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया। पुलिस ने एहतियातन कुछ युवकों को हिरासत में लिया और फिर कान पकड़कर परेड़ करवायी गयी जो कि पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बंध में थानाधिकारी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि विवाद हो गया है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर एतिहात के तौर पर दोनो पक्षों के कुछ लोगों को एकबारगी हिरासत में रखा गया।