HTML tutorial


]

किश्तों में वाहन लेकर खुर्दबुर्द करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किश्तों में वाहन ले जाकर खुर्दबुर्द करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस ने की है। पुलिस ने वांछित अपराािधयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जोधपुर से आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित बजरंग ङ्क्षसह के खिलाफ काफी प्रकरण दर्ज है। आरोपित भोले भाले लोगों से उनके ट्रेक्टर व अन्य वाहन किश्ते भरने का कहकर खरीद कर लेता और फिर खुर्दबुर्द कर देता था। उसके आरोपित गायब हो जाता था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!