राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हत्या के मामले में जेल से फरार दोषी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने हरियाणा एसटीएफ के सहयोग से की है। पुलिस टीम ने एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशों पर दोषी को दबोचने के लिए टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर हरियाणा एसटीएफ का सहयोग लिया और भिवानी हरियाणा के रहने वाले राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। दोषी साधु सज्जानाथ बनकर फरारी काट रहा था। जिस पर पुलिस ने दस हजार का इनामी भी रखा था। बता दे कि दोषी राजेश कुमार ने वर्ष 2005 में मण्डावर के पास एक व्यक्ति की हत्या कर कार लूटकर ले गया था। इसी मामले में जयपुर न्यायलय ने राजेश को देाषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2015 में पैरोल पर रिहा हुआ राजेश फरार हो गया था।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment