राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अभिलेखागार में रिसर्च कर रही युवती के साथ अभद्रता करने और बदनियती से छुने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में युवती ने सदर पुलिस थाने में बीकानेर अभिलेखागार में कार्यरत नितिन गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि वह पीएचडी की स्कॉलर है तथा शोध के लिए बीकानेर अभिलेखागार आती रहती हूं। प्रार्थिया ने बताया कि वर्ष 2024 के जून में उसका शोक अविधिक रूप से किसी और को देना लगा। जब प्रार्थिया ने आपति की तो आरोपित 28 जून को सुबह उसकी होटल पर आया।
आरोपित ने उसके साथ व्याख्याता के सामने उसके साथ अभद्रता करते हुए धमकाया। प्रार्थिया ने बताया कि इस दौरन आरोपित ने उसके कंधे,पैरों पर स्लेप किया। जिसके बाद प्रार्थिया जब रिसर्च रूप पर पहुंची तो पीछे से आरोपित आया और कंधो को जोर से पकड़कर दिया। जिससे प्रार्थियास को योन ङ्क्षहसा का खतरा लगा। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने 2 दिसम्बर को फिर उसे एसडीएम सिटी बीकानेर में भी उसका पीछा किया और तंग परेशान किया। प्रार्थिया ने अंदेशा जताया है कि आरोपित उसके साथ यौन ङ्क्षहसा कर सकता है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment