राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रक ट्रेलर के जिंदा जल जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के रासीसर की है। जहां पर भारतमाला से नीचे नोखा की तरफ उतरते समय ट्रक ट्रेलर अनियंत्रित होकर रैलिंग से टकरा गया और पलट गया। जिसके चलते अचानक से ही केबिन में आग लग गयी।
आग लगने के कारण ट्रक ट्रेलर के केबिन में बैठा ड्राइवर भी चपेट में आ गया और जिंदाजल गया। जानकारी के अनुसार ट्रक ट्रेलर ड्राइवर चुरू का रहने वाला सांवरनाथ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने में जुटी।