
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों मेलों की रौनक है। मेले में श्रद्धालु हो या फिर सेवादार हर कोई बाबे के रंग में रंगा हुआ है। इसी के चलते बीकानेर के कोलायत में आस्था का सैलाब दिखाई दे रहा है। पवित्र कपिल मुनि जी के धाम में लगातार सेवादारों के जत्थे सेवा में हाजिर है।



इसी कड़ी में पद यात्रियों के लिए स्व.सीता देवी स्मृति में उनके पुत्र अशोक कुमार द्वारा पिछले कई वर्षों से अमावश्या से दूज तक भंडारा चलाया जा रहा है। इस वर्ष भी सिंगी धर्मशाला और महादेव मंदिर में भंडारा जारी है। जहां पर सेवादारा श्रद्धालुओं को चाय,नाश्ता और भोजन लगातार प्रेम भाव से करवा रहें हैं।






