बारिश के बाद शहर के हाल बेहाल,दावे हुए हवा,धस गई सड़कें,गायों की मौत,फिर तैयारियों का क्या!-BikanerNews

BikanerNews बीकानेर में बारिश के बाद शहर में हर बार ऐसे दृश्य क्यों
तैयारियों के लिए गए दावों पर सवाल

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल दोपहर से शुरू हुई बारिश शाम तक शहर में बरसती रही। जिसके बाद शहर के हाल बेहाल दिखे। एमएस कॉलेज पुलिया के पास लंबा जाम देखने को मिला तो वहीं सुरसागर में लोग जान जोखिम में डालकर बारिश का आंनद लेते दिखें। जहां उन्हें रोकने के लिए एक सुरक्षाकर्मी भी नजर नहीं आया।

वहीं आज सुबह बारिश से बेहाल शहर के और कई दृश्य सामने आए है। जो कि प्रशासन की व्यवस्था के पोल खोलने के लिए काफी है। शहर के मुख्य मार्गो से जैसे सड़क गायब सी हो गयी है। वहीं कलेक्टर कार्यालय के सामने सड़क धस गयी। जूनागढ़ किले के पास भी सड़क धस गयी।

जो किसी भी हादसे को न्यौता दे सकती है। वहीं सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में खंबे से करंट की चपेट में आ जाने से गायों की मौत हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया। कुछ ही देर की बारिश में ये हाल है शहर के तो अगर कई घंटो तक बारिश हुई तो भगवान की मालिक है इस शहर का फिर।

बारिश से पहले मानसून तैयारियों की कई बैठके हुई और बड़े दावे किए गए लेकिन अभी तक तो मानसून की दो बारिश हुई है और शहर के हाल बेहाल हो गए है। करीब 18 घंटे बारिश के गुजरने के बाद भी कई इलाकों में पानी भरा पड़ा है और आमजन मुसीबतों के बीच उस पानी से गुजर रहा है।

ये दृश्य प्रशासन को बताने के लिए काफी है कि एसी रूम में बैठकर किए गए दावे और धरातल पर दिख रहे दृश्य में काफी फर्क है। ऐसे में अब भी सावधान हो जाएं अन्यथा हालात बिगड़ते समय नहीं लगेगा क्योंकि बारिश का दौर अभी शेष है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!