Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नयाशहर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का शव श्रीडूंगरगढ़ में मिलने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मृतक के भाई शिवकुमार ने रिपोर्ट दी है। घटना 9 जुलाई की रात को बेनीसर श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे पटरियों के पास की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका भाई बलराम सुथार 9 जुलाई की रात को बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। जो कि दिल्ली नहीं पहुंच सका और उसका शव बेनीसर में रेलवे पटारियेां के पास पड़ा मिला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपेार्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि बलराम ट्रेन से अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गयी।