Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत हालात में व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में पावर हाउस के पास 27 जुलाई की रात को करीब 11 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में मृतक के बेटे दिनेश परिहार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता की पावर हाउस के पास मौत हो गयी और शव रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत हालात में पड़ी मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।