Indian Cricket Team राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। 9 सितंबर से एशिया कप शुरू हो रहा है। जिससे पहले टीम इंडिया की जर्सी का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि टीम इंडिया की जर्सी पर कोई भी स्पॉन्सर नहीं है। ऐसे में
टीम इंडिया एशिया कप में बिना जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी। टीम इंडिया की नई जर्सी में एक तरफ बीसीसीआई का लोगा है जबकि दूसरी तरफ डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2025 लिखा हुआ है। डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2025 का स्पॉन्सर है। इसके अलावा जर्सी पर केवल इंडिया का नाम लिखा हुआ है।
बता दे कि ऑनलाइन गेमिंंग एक्ट लागू करने के बाद में ड्रीम-11 ने बीसीसीआई के साथ करार खत्म कर दिया था। 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। स्पॉन्सरशिप की बोली लगाने की अंतिम तारीख 16 सितंबर तय की गई है। वहीं, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम को पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया ओमान के खिलाफ खेलेगी।