राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जेएससी इंग्लिश एकेडमी गंगाशहर में आज 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सत्त 2025-26 की कुश्ती अंडर 14 वर्षीय आयु वर्ग छात्र-छात्राए का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडीएम सिटी रमेश देव,सीबीडीओ शिक्षा विभाग के अधिकारी सीडीईओ महेंद्र शर्मा,संतोषानंद महाराज और अन्य गणमान्य मौजूद रहें। संस्था के जीत सर ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का साफा पहनाकर व सम्मान प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया तथा इसके अलावा इस कुश्ती प्रतियोगिता में सभी निर्णायक सदस्य,शारीरिक शिक्षक दल और आए हुए दल प्रभारी को भी प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। जिसमें 20 गोल्ड मेडल और 17 सिल्वर मेडल प्रथम और द्वितीय स्थान वाले विद्यार्थियों को दिया गया।


कुश्ती प्रतियोगिता 14 वर्षीय आयु वर्ग की 4 तारीख से लेकर 7 तारीख तक आयोजित की गई। जिसका आज पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित किया गया था। सभी विद्यार्थियों को मेडल के अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। शिक्षा विभाग के महेंद्र सर ने बताया की आगामी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें गंगाशहर की जे एस सी इंग्लिश एकेडमी की स्कूल को भी आयोजन हेतु जिम्मेदारी दी जाएगी।






